मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय फेज की बैठक में सीएमओ ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

  जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश यादव की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय फेज डीटीएफ की बैठक कलेक्टेªट सभागार में हुई जहां उन्होंने चिकित्साधिकारियों को बताया कि 4 से 7 नवम्बर तथा 13 से 15 नवम्बर तक जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाने का निर्णय भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में नये व छूटे 0 से 2 वर्ष के बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाली सभी वैक्सीन (ओरल पोलियों, बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, डीपीटी, मीजिल्स, जेई एवं टेटनस) से नये व छूटे हुये सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा जिससें बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस, गलाघोटू, टिटनेस, खसरा एवं जापानी बुखार से बचाया जा सके। चलचित्र के माध्यम से डब्लूएचओ डा. रचना अग्रवाल ने विस्तार से जानकारी दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर डा. आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3698253184839250544

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item