मुंगरा पुलिस ने मण्डी समिति रूपया लूटकाण्ड का किया खुलासा
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_46.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अंदर ही लूट का माल बरामद करते हुये इस मामले में लिप्त 3 अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अश्वनी कुमार पुत्र बंशीधर निवासी मुखासनपुर ने बीते 4 नवम्बर को बताया कि वह मण्डी समिति मुंगराबादशाहपुर के कर्मचारियों के जीपीएफ का 58000 रूपया बैंक में जमा कराने जा रहा था कि रास्ते में प्रतापगढ़ तिराहे के पास मोटरसाइकिल पर सवार श्याम बाबू पुत्र सोहन निवासी रमगढ़वा थाना धानेपुर जिला गोण्डा सहित एक अन्य कट्टा सटाकर मुझसे 58000 रूपया लूट लिया। इस पर थाने में धारा 394 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू हो गया। उक्त घटना के खुलासे हेतु आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह शिवशंकर सिंह स्वाट प्रभारी (क्राइम ब्रांच) सहित थानाध्यक्ष मुंगरा रविन्द्र श्रीवास्तव को क्षेत्राधिकारी मछलीशहर राम प्रसाद सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर लगा दिया। विवेचना के दौरान सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला श्याम बाबू इस समय दौलतिया मन्दिर के पास किसी और घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहा है। इस पर थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव उपनिरीक्षक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय सहित टीम के साथ मन्दिर पहुंचकर घेराबन्दी कर दिये जहां पुलिस से घिरता देख अभियुक्त भागने लगे जिस पर एक को पकड़ लिया गया जबकि अन्य फरार हो गये। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त अश्वनी कुमार पुत्र बंशीधर निवासी मुखासनपुर है जिसके पास से लूट के 58000 रूपये के साथ 315 बोर एक तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, आईडी कार्ड बरामद हुआ। इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।