शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम के खबर का असर: धांधली करके डीजीपी के परिवार की महिला प्रत्यासी को जीताने का अरोप लगाकर एसडीएम कोर्ट में तोड़फोड़ करने के मामले में शासन ने दिया जांच का आदेश

जौनपुर। मंगलवार को जिला पंचायत चुनाव के मतगणना में धांधली करके डीजीपी के परिवार के प्रत्यासी को जीताने का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर कोर्ट में हुई तोड़फोड़ मामले में शासन ने जांच शुरू करा दिया है। सूबह लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से जांच का आदेश आते ही जिले के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ करने वालो की पहचान करने का काम शुरू हो गया है। आप को बताते चले की इस खबर को केवल शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम और कुछ इलेक्ट्रानिक मीडिया ने ही दिखायी थी। हलांकि लाईनबाजार थाने की पुलिस ने दूसरे प्रत्यासी के पांच समर्थको को कल ही मौके से गिरफ्तार कर लिया था आज उन सब का 151 के तहत चालान कर दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि यदि गिरफ्तार किये लोग ने तोड़फोड़ किया था उनका चालान 151 में  क्यो किया गया।
मछलीशहर ब्लाक के वार्ड नम्बर 37 से  अंजू यादव चुनाव लड़ी थी और उनके विरोध में यूपी के डीजीपी जगमोहन यादव के परिवार की पुष्पा यादव चुनाव लड़ी थी। रविवार से मतो गणना शुरू हो हुई थी। मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अंजू यादव और उनके सैंकड़ो समर्थक जौनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर कोर्ट में तोड़फोड़ किया था । तोड़फोड़ के बाद प्रत्यासी अंजू यादव के नेतृत्व में सभी समर्थक वही पर धरने पर बैठ गये थे । प्रत्यासी अंजू यादव और उनके पति अनिल यादव ने मतगणना अधिकारियो और कर्मचारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि मै जीत रही थी लेकिन डीजीपी जगमोहन यादव के दबाव उनके परिवार के पुष्पा यादव को चुनाव जिताया जा रहा है।
इस खबर को कुछ इलेक्ट्रानिक मीडिया और शिराज़ ऐ हिन्द डॉट ने प्रमुखता से पोस्ट किया था। इस खबर को को लेकर जिस पत्रकार साथियो में भ्रांतियां है वे अंजू यादव के पति अनिल यादव की बाईट सुनकर दूर कर सकते है।

Related

politics 3942530591590088341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item