पंचमुखी हनुमान मंदिर का हुआ विशाल भण्डारा
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_390.html
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम चौराहे पर पंचमुखी हनुमान मंदिर का
जीर्णोद्धार हुआ जहां हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा स्थापित की गयी। इसके
पहले रामायण का पाठ हुआ जिसके बाद हवन पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन
हुआ। पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा देखकर लोग निहाल हो गये। मंदिर पर
पूजन-अर्चन के लिये मुख्य यजमान मुन्ना यादव और उनकी पत्नी रहीं। इस अवसर
पर मंदिर के पदाधिकारी गुरूजी सुखराम यादव, रामचंदर यादव, बाबा बालक दास,
काशीनाथ माली, छोटू सोनकर, बांके लाल सोनकर, बेचू राम गौतम, विश्वनाथ
गुप्ता, डा. छोटे लाल यादव, अजय मोदनवाल, मंगरू कश्यप, उमानाथ यादव, मुन्ना
शर्मा, दूधनाथ गौतम, अगनू मौर्या सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।