गोदान एक्सप्रेस पर बदमाशो ने बोला धावा, यात्रा कर रहे एक परिवार को जमकर पीटा, ट्रेन पर किया पथराव
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_389.html
जौनपुर। गोरखपुर से मुम्बई जा रही
गोदान एक्सप्रेस में छात्रो द्वारा महिला यात्री से छेड़खानी पर मारपीट में
दो यात्री को चोट आयी है।छात्रो ने भंनौर स्टेशन के पहले गनेशपुर गांव के
पास चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया और यात्रियों की जमकर पिटाई की।यहाँ तक
कि पत्थर बाजी भी की जिसमे एस 12 बोगी का आपातकालीन खिड़की का शीशा टूट
गया।सूचना पर बरसठी रामपुर की पुलिस मौके पर पहुँची तब तक उपद्रवी छात्र
भाग गए थे।पुलिस की मौजूदगी में ड्राइवर व गार्ड ने हाउस पाइप जोड़ कर ट्रेन
को आगे रवाना किया ट्रेन करीब 1 घंटे तक खड़ी रही।
ट्रेन जफराबाद स्टेशन से चली तो एस 12 बोगी में कुछ छात्र घुस गए।इस बोगी में सपरिवार यात्रा कर रहे देवरिया निवासी अरशद के की सीट पर बैठने की जिद करने लगे।सीट पर महिला होने के कारण उसने बगल बैठ जाने को कहा।आरोप है कि छात्रो ने छेड़खानी करना शुरू कर दिया।मना करने पर मारपीट कर लिए और फोन कर अपने गांव से दर्जनों साथियो को बुला लिया और मिलकर मारपीट किया।उन लोगो ने पत्थर भी चलाया जिसमे अरशद 30, व इश्तियाक को चोट आयी है।इश्तियाक ने फोन से घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया तो वे लोग घबरा गए और इश्तियाक को न जाने की जिद करने लगे जिसपर वह ट्रेन छोड़ दिया और वापस देवरिया जाने के लिए जंघई स्टेशन पर रहा।वहा जीआरपी प्रभारी अरविन्द मोहन भी पहुँच कर घटना की जानकारी ली।
ट्रेन जफराबाद स्टेशन से चली तो एस 12 बोगी में कुछ छात्र घुस गए।इस बोगी में सपरिवार यात्रा कर रहे देवरिया निवासी अरशद के की सीट पर बैठने की जिद करने लगे।सीट पर महिला होने के कारण उसने बगल बैठ जाने को कहा।आरोप है कि छात्रो ने छेड़खानी करना शुरू कर दिया।मना करने पर मारपीट कर लिए और फोन कर अपने गांव से दर्जनों साथियो को बुला लिया और मिलकर मारपीट किया।उन लोगो ने पत्थर भी चलाया जिसमे अरशद 30, व इश्तियाक को चोट आयी है।इश्तियाक ने फोन से घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया तो वे लोग घबरा गए और इश्तियाक को न जाने की जिद करने लगे जिसपर वह ट्रेन छोड़ दिया और वापस देवरिया जाने के लिए जंघई स्टेशन पर रहा।वहा जीआरपी प्रभारी अरविन्द मोहन भी पहुँच कर घटना की जानकारी ली।