भदोही में रोका गया योगी आदित्य नाथ का काफिला

छात्रों को मोबाइल पर जीत की बधाई देने के बाद लौटे योगी
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ की ओर से अयोजित समारोह में भाग लेने जा रहे भाजपा सासंद और फायरब्रांड हिंदुवादी नेता योगी आदित्यनाथ का काफिला भदोही प्रशासन की ओर से नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को बैरियर लगा कर रोक दिया गया। जिला पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से योगी के समर्थन छात्र और समर्थकों ने औराई में नेशनल हाईवे जाम कर दिया और सपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस पर योगी ने कहा कि सरकार के इशारे पर सासंद के विशेषाधिकार का हनन किया गया है। इसे हम न्यायालय में उठाएंगे और ससंद में चुनौती देंगे। पुलिस के अडि़यल रुख के कारण योगी को मोबाइल पर ही एबीपी के जीते छात्रों को बधाई देने के बाद वापस लौट गए। इस दौरान भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय व दूसरे अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात था। जिले की इलाहाबाद और भदोही की सीमा उंज में भी भारी फोर्स लगायी गयी थी।
पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद योगी ने कहा कि यह सब सरकार के इशारे पर किया गया है। एक ओर सरकार खुद को सेक्युलर कहती है दूसरी ओर मुलिस्लम संगठनों की सहानुभूति ली जा रही है। यह है समाजवादी सरकार का दोहरा चेहरा। उन्होंने कहा कि अगर आईएसआई की कोई गतिविधि होती है तो उसे रोका नहीं जाएगा। क्योंकि सरकार की मुलिस्लमों से जहां सहानुभूति है। वहीं उनकी अनैतिक गतिविधियों को संचालित होने दिया जाएगा। यह सरकार और मुलिस्लम संगठनों का प्रेम। सपा सरकार अलोकतांत्रिक है। यह सासंद के अधिकारों का हनन है। हम इस मामले को संसद में उठाएंगे। ठलाहाबाद विवि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित समारोह में योगी को आमंत्रित किया गया था। लेकिन मुस्लिम छात्र संगठनों से जुड़े छात्र योग का विरोध कर रहे थे। जबकि एबीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने योगी को आमंत्रित किया था। उसी समारोह में शिरकत करने योगी जा रहे थे। लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए भदोही पुलिस ने योगी को औराई में रोक लिया और उनका काफिला मिर्जापुर की ओर से मोड़ दिया। लेकिन बाद में योगी मां विंध्यवासनी का दर्शन पूजन करने के लिए वापस पुनः इलाहाबाद जाने के लिए लौटे तब तक इलाबाद छात्र संगठन से जुड़े एबीपी के छात्रों को इसका पता चल गया था। इस दौरान काफी संख्या में छात्र और समर्थक औराई में जाम लगा दिया।


Related

politics 3312610944872298373

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item