यमराज बनी गोपालापुर बाजार की सड़क, आयेदिन गिरकर घायल हो रहे लोग

सड़कों के बड़े गड्ढे बने मुसीबत, व्यापारियों का धंधा भी हो रहा चैपट
    जौनपुर। मडि़याहूं तहसील क्षेत्र के गोपालापुर बाजार की सड़क का 3 साल से हद से ज्यादा बुरा हाल है लेकिन जनप्रतिनिधियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। चैराहे से लेकर नदी तक की 2 किमी की सड़क साक्षात यमराज का निर्जीव स्वरुप बनकर लोगों की जान ले रहा है। सड़क पर जगह-जगह बने जानलेवा गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार का विरोध करने के लिये सड़क के बीच पड़े गड्ढे पर हंसते हुये यमराज की तस्वीर बना दी, ताकि इस ओर प्रशासन व सरकार के नुमाइंदों का ध्यान जा सके। इस मामले में बाजारवासियों ने एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों बार विधायक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप करके सड़क निर्माण की मांग की लेकिन समस्या का निस्तारण कौन कहें, उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगा। ग्रामीणों को सिर्फ यह कहकर आश्वासनों की घुट्टी पिलाया जाता रहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण हो जायेगा। बता दें कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है। यह मार्ग कालीन नगरी भदोही को जोड़ती है तथा इससे रोजाना बाजारवासियों के अलावा पास-पड़ोस के गांवों के हजारों लोगों का आना-जाना होता है लेकिन पूरी सड़क उबड़-खाबड़ में तब्दील हो जाने से जानलेवा हो गयी है। हाल यह है कि गोपालापुर चैराहा से बसुही नदी पुल तक दो किमी में तो गड्ढों में ही सड़क तलाशनी पड़ती है। यहां से दुपहिया वाहन चालकों का निकलना किसी मुसीबत से कम नहीं है। इससे आगे कोटगांव होते हुये रामपुर तक लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों की बरसों की मांग पर करीब 5 किमी सड़क की मरम्मत का कार्य करोड़ों रुपये की लागत से साल भर पहले कराया था। अब सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। बाजार में सड़क पर बन गये गड्ढों में बारहों मास पानी भरा रहता है जिससे वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है। ऐसे में यहां पर आवागमन भारी दबाव रहता है। किसानों को जहां अपनी फसल को मण्डी तक ले जाने में मुश्किलें हो रही है तो बुनकरों को अपनी कालीन और व्यापारियों को अपना सामान लाने व ले जाने में पहाड़ तोड़ने जैसा हो जाता है। ग्रामीणों ने संतरी से लेकर मंत्री तक सभी से शिकायत करने के बावजूद भी इस सड़क की कोई सुधि लेने वाला नहीं है। कई बार इसकी शिकायत मौजूदा विधायक से किया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी ने भी इस सड़क की सुधि नहीं ली। चाहे बारिश हो या न हो लेकिन पिछले 3 सालों से यहां की सड़कों पर पानी भरा रहता है। कुछ मकानों व दुकानों का स्तर नीचा होने से गंदा पानी लोगों के घरों में चला जाता है। व्यापारी नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि इससे व्यपारियों की दुकानदारी भी चैपट हो रही है। यहां के लोगों को मंदिर जाने के लिये भी पहले गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सड़कों की खस्ता हालत से आये दिन दुर्घटनाएं जनहानि के साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इस सड़क पर चलने वाले वाहनों के कलपुर्जे ढीले पड़ रहे हैं। अपने गन्तवय तक पहुंचने से पहले ही वाहनों को गैराज में लेकर जाना पड़ रहा है। अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुकी इस सड़क की तरह पुनः ध्यान दिलाते हुये ग्रामीणों ने हालत सुधारने की मांग किया है।

Related

news 443059717589703664

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item