सेवा भारती ने ढाई सौ मरीजों को किया लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_328.html
जौनपुर। नगर के खासनपुर में सोमवार को सेवा भारती के बैनर तले निःशुल्क
चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां लगभग ढाई सौ मरीजों का परीक्षण कर
उन्हें दवा भी दिया गया। इस दौरान डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. क्षितिज
शर्मा, डा. विनीता, डा. संजय पाण्डेय ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सेवा
भारती के अखिलेश सेठ, संजय अस्थाना, संजय श्रीवास्तव, अमित निगम, मनीष
सेठी, सभासद नन्द लाल यादव सहित तमाम पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में क्षेत्रीय सभासद बसंत प्रजापति ने
समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।