अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर मनमानी वसूली
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_324.html?m=0
जलालपुर। जलालपुर ब्लाक मे पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक पर बन रहे अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर मनमानी धन उगाही का मामला प्रकाश मे आया है। गौर तलब हो कि जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के शक्त आदेश के बाद भी बुध्दवार के दिन भी जम कर धन उगाही की गयी जिसे लेकर ब्लाक पर नाम निर्देशन फार्म खरीदने वालो जम कर हंगामा किया जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देने पर भी कर्मचारी अपनी जिद पर अड़े रहे और बगैर सुविधा शुल्क लिए अदेय प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार नही थे। वही खण्ड विकाश अधिकारी ब्लाक मुख्यालय पर गायब थे। बताते है कि अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर प्रत्येक प्रत्याशी से दो सौ रुपया लिया जा रहा था । नाम निर्देश के अंतिम दिन तक प्रधान पद के कुल 524 तथा सदस्य पद हेतु कुल 648 फार्मो की बिक्री कि गयी।