एक मंत्री पर पंचायत चुनाव में धांधली करवाने का लगा आरोप
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_28.html
जौनपुर। एक मंत्री पर ही पंचायत चुनाव में धांधली करवाने का आरोप
लग रहा है। ये मंत्री कोई और नहीं हाल में ही शपथ लेने वाले शैलेन्द्र यादव
ललई हैं। मंत्री बनते ही उनकी हनक ज़िले के लोगों को दिखने लगी है।
सत्ता की हनक क्या होती है इसका नमूना जौनपुर में देखने को मिला। हाल में ही अखिलेश मंत्रिमंडल में शामिल किये गए शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव उर्फ़ ललई ने सत्ता की हनक पर पंचायत चुनाव का रुख मोड़ दिया। प्रत्याशी चिल्लाते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी गयी। नतीजा ये हुआ कि जीते हुए प्रत्याशी हार गए और हारे हुए जीत गए। कोई एक वोट से हराया गया तो कोई 7 वोट से। लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
प्रत्याशी बुद्धिराम और डीपी सिंह का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर से भी शिकायत की। लेकिन वहां भी उनकी एक न सुनी गयी। उस पर हद ये कि प्रत्याशियों को बाहर कर दिया गया। वहीँ RO का कहना है कि किसी ने इसकी शिकायत ही नहीं की है।
सत्ता की हनक क्या होती है इसका नमूना जौनपुर में देखने को मिला। हाल में ही अखिलेश मंत्रिमंडल में शामिल किये गए शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव उर्फ़ ललई ने सत्ता की हनक पर पंचायत चुनाव का रुख मोड़ दिया। प्रत्याशी चिल्लाते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी गयी। नतीजा ये हुआ कि जीते हुए प्रत्याशी हार गए और हारे हुए जीत गए। कोई एक वोट से हराया गया तो कोई 7 वोट से। लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
प्रत्याशी बुद्धिराम और डीपी सिंह का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर से भी शिकायत की। लेकिन वहां भी उनकी एक न सुनी गयी। उस पर हद ये कि प्रत्याशियों को बाहर कर दिया गया। वहीँ RO का कहना है कि किसी ने इसकी शिकायत ही नहीं की है।