हत्या के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता होंगे आंदोलितः परेश मिश्र
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_27.html
जौनपुर। जौनपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्या में लगातार वृद्धि हुये हैं तथा इसके अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियां भी लगातार बढ़े हैं। इसको लेकर महामहिम राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात करके उन्हें लिखित रूप से अवगत कराने के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी अवगत कराया गया। श्री यादव से मृत अधिवक्ताओं के आश्रित को नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग की गयी थी लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गयी जो गलत है। उक्त बातें बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन परेश मिश्रा ने कही है। इस बाबत की जानकारी देते हुये चेयरमैन के स्थानीय प्रतिनिधि वेद प्रकाश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि श्री मिश्र ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दे दिया है कि अधिवक्ताओं की हो रही हत्या सहित अन्य आपराधिक गतिविधियां न केवल अधिवक्ता समुदाय, बल्कि यह पूरे समाज के विरूद्ध अपराध है। यदि इस पर शीघ्र हीइ अंकुश नहीं लगाया जा सका तो आने वाले दिनों में अधिवक्ता समाज पूरे प्रदेश में आंदोलित हो जायेगा।