ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लाक मुख्यालय पर जड़ा ताला

 जलालपुर (जौनपुर) ग्राम  रोजगार सेवको ने मानदेय भुगतान को लेकर जलालपुर  ब्लाक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर  सोमवार को सुबह मे ताला जड़ दिया।  धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए ब्लाक  अध्यक्ष वृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण बकाया मानदेय का विवरण माॅगा गया था किन्तु ब्लाक मुख्यालय के तरफ से  वित्तीय वर्ष 2012/13 का विवरण दिया गया था। शेष 24 माह का बकाया मानदेय लगभग 22 लाख रुपये  का खण्ड विकास अधिकारी के तानाशाही रवैये के कारण विवरण उपलब्ध नही  कराया गया। मानदेय भुगतान को लेकर सुबह से ही ग्राम रोजगार सेवको का जमावड़ा लगा रहा और नारे लगाते हुए मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। लगभग एक घंटे तक ब्लाक कर्मियो मे अफरा तफरी का माहौल  कायम रहा सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अनिल सिंह प्रर्दशन कारियो को समझाने बुझााने का प्रयास करते रहे परन्तु ग्राम सेवक अपनी माॅगो पर अड़े रहे कुछ समय बाद   खण्ड विकास अधिकारी ने आकर ग्राम रोजगार सेवको से वार्ता करने के बाद आश्वासन दिया कि  सारे अभिलेख दुरुस्त करके तीन दिन के अन्दर मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा। तब जाकर किसी तरह से गेट का ताला खुला।  लगभग 11 बजे के बाद से ग्राम पंचायत चुनाव के फार्म वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ हो सकी। इस अवसर पर  विवेक वर्मा पवन कुमार अभिषेक कुमार लालबहादुर ज्ञानेन्द्र रश्मि वर्मा सबिता देवी अरविन्द पुष्पा पटेल आशीष कुमार अखिलेश  समेत अन्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Related

news 2901869935010091491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item