जौनपुर। सामाजिक संस्था यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक रूहट्टा स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं संचालन संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने किया। इस मौके पर वृद्धाश्राम निर्माण पर चर्चा करते हुये लोगों से तन, मन एवं धन से सहयोग की अपील की गयी। साथ ही बताया गया कि बीते 15 एवं 30 अक्टूबर को विधवा आश्रम निर्माण के लिये सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला गया जिस पर उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया है। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव से मिलकर उन्हंे संस्था के क्रिया-कलापों का एलबम भेंट किया गया। अन्त में संस्थाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने हरसंभव सहयोग करने के साथ बताया कि आगामी 20 दिसम्बर को वार्षिकोत्सव समारोह की तिथि सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर डा. शमीम अहमद, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, जाफर अहमद, प्रशांत पंकज, संतोष कुमार लाल, राजमूर्ति द्विवेदी, सरोज श्रीवास्तव, रघुवंश सहाय, विनय श्रीवास्तव, विनोद पाण्डेय, कुंवर श्रीवास्तव, इं. वीरेन्द्र यादव, रामजी मौर्य, मो. अब्दुल, अजय देवगन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।