गीतांजलि ने दृष्टिबाधित व मूकबधिर बच्चों को दिया स्वेटर

  जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था गीतांजलि ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत महिला दीक्षा विद्यालय में संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प (दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं मूकबधिर विद्यालय) के बच्चों को ऊनी स्वेटर के अलावा फल, बिस्कुट, पानी का वितरण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थाध्यक्ष गौतम सोनी ने कहा कि संस्था इस तरह के सामाजिक सहित अन्य कार्य बीते 44 वर्षों से करती चली आ रही है। इसके पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को उपरोक्त के अलावा सुशील वर्मा एडवोकेट, सम्पादक रामजी जायसवाल, चन्द्र प्रताप सोनी, राम नरायन सेठ मामा, ओम प्रकाश सोनी, ब्रह्मेश शुक्ला, जिला समन्वयक मंजू पासवान, कार्यक्रम संयोजक शशि श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, पवन सोनी, गणेश साहू, अक्षय कुमार, जियाराम यादव, राम प्रताप सोनी, विद्यालय के शक्ति सिंह, सत्य नारायण, श्वेता यादव, ज्योति सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, माधुरी, संतोष मिश्रा, शिवाकांत तिवारी, संतोष यादव, फूलगेना, बिन्दु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1806392820217646578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item