बदलापुर ब्लाक से आये बीडीसी सदस्यों के चुनाव परिणाम
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_17.html
बदलापुर
वार्ड संख्या ६९
ग्रामपंचायत मरगूपुर
सानू सिंह २५२
सूर्यप्रकाश चौबे १३१
इस प्रकार सानू सिंह १२१ मतों के अन्तर से चुनाव जीत गये ।
वार्ड संख्या ५४
ग्रामपंचायत करनपुर
नीलेश यादव २०९
रामसुभग खरवार १८७
इस प्रकार २२ मतों के अन्तर से रामसुभग चुनाव हार गये ।
वार्ड संख्या ४३
ग्रामपंचायत दयालापुर
नन्दलाल १६९
मँगरू १३६
इस प्रकार ३३ मत के अन्तर से नन्दलाल चुनाव जीत गये ।
वार्ड संख्या ३५
ग्रामपंचायत। नकहराखानदेव
चन्द्रावती ३०५
इन्द्रसेन ३०१
इस प्रकार चन्द्रावती ४ मतों के अन्तर से चुनाव जीत गयी हैं ।
बदलापुर
वार्ड संख्या ११
ग्रामपंचायत लखनेपुर
अरविन्द २१०
राकेश। २०१
इस प्रकार ९ मतों के अन्तर से अरविन्द चुनाव जीत गये हैं ।
वार्ड संख्या १६
ग्रामपंचायत चन्दापुर
चन्द्रावती २१३
नीतू। २०३
इस प्रकार १० मतों के अन्तर से चन्द्रावती चुनाव जीत गयी हैं ।
वार्ड संख्या २१
ग्रामपंचायत कछौरा
राधिका। २५९
रेनू। १६०
इस प्रकार ९९ मतों के अन्तर से राधिका निर्वाचित हुई हैं ।
बदलापुर
वार्ड संख्या ६३
ग्रामपंचायत तियरा
लल्लन ३३३
वीरेन्द्र। २४७
इस प्रकार ६६ मतों के अन्तर से लल्लन चुनाव जीत गये हैं
वार्ड संख्या १०३
ग्रामपंचायत देनुआ
रेखा १९२
मधुबाला १८१
इस प्रकार ११ मतों के अन्तर से रेखा चुनाव जीत गयी हैं ।
बदलापुर
वार्ड संख्या ७४
ग्रामपंचायत ऊदपुर घाटमपुर
कृष्णा ३४४
पूनम २४३
इस प्रकार १०१ मतों के अन्तर पर कृष्णा चुनाव जीत गयीं ।
: बदलापुर।
वार्ड संख्या ४४
ग्रामपंचायत भूला
अरविन्द यादव। ३१७
श्यामा देवी १८२
इस प्रकार १९५ मतों के अन्तर पर अरविन्द यादव चुनाव जीत गये ।