इस बार के पंचायत चुनाव में बहुत की गयी गड़बड़ीः रामधनी बिन्द
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_16.html
जौनपुर। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की बैठक गुरूवार को सिकरारा ब्लाक के पचखोर गांव में महेन्द्र निषाद के आवास पर हुई जिसमंे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा हुई। इस मौके पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी बिन्द ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में बहुत गड़बड़ी हुई है जिसका उदाहरण सुइथाकला के वार्ड नम्बर 14 में भी देखने को मिला जहां अनिल बिन्द को मतगणना मंे गड़बड़ी करके हराया गया। इसी तरह वार्ड नम्बर 44 के प्रत्याशी महेन्द्र निषाद को थाने में बैठवाकर विपक्षियों ने मनमानी किया। इसी क्रम में श्री बिन्द ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान में आरक्षण खत्म किया जाना दलितों के हित में सही निर्णय नहीं है। अन्त में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य का अलग होना आवश्यक है जिससे प्रदेश का विकास संभव हो सकेगा। इस अवसर पर राम सचन साहनी, शिवकुमार बिन्द, राम प्रसाद निषाद, विजित पाल, राधेश्याम बिन्द, गणेश बिन्द उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष शिवधनी सरोज ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।