बीज भण्डार से चोरो ने उड़ाया पांच लाख रूपये !
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_128.html
बदलापुर । बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव स्थित एक बीज भंडार व
मोबाइल की दुकान का शटर चाँड कर चोरों नें पाँच लाख रूपये पार कर दिया ।
घटना बीती रात की है । घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कम्प मच गया । पीडित फर्म
मालिक राकेश मौर्या की तहरीर पर पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट
गयी है । मौके पर घटना की सच्चाई जानने के लिए डाग स्क्वायड भी पुलिस लाइन
से बुलाया गया ।
डाग स्क्वायड टीम के हैंडलर मनोज कुमार यादव तथा गायत्री प्रसाद यादव नें "बादल" नामक डाग को चोरी हुई दुकान में सुघाया । वह वहीं बैठ गया ।बाहर निकला ही नही । पुलिस नें मौके पर जुटी भारी भीड के बीच बीज भंडार की जाँच किया । जहाँ दुकान की एक भी सामग्री अस्तव्यस्त नही पाया गया । बल्कि दुकान के गल्ले से दस हजार रूपया भी मिला । यहाँ बताते चलें कि बीज भंडार से चोरी चार लाख रुपयों के बीच से ही चोर नें आखिर दस हजार रुपये पर हाँथ क्यों नही साफ किया ? यह स्वयं में एक बहुत बडा सवाल है । दुकान में मात्र लाख रूपये से भी कम का माल फिर लाख आए कहाँ से । क्या यह फर्म रजिस्टर्ड है । यदि है तो इनके पार स्टाक रजिस्टर , बिक्री रजिस्टर आदि का भी ब्योरा होना चाहिए । दुकानदार द्वारा पांच लाख रुपये की बतायी गयी चोरी पुलिस तो पुलिस पब्लिक के गले भी नही उतर रही है ।
डाग स्क्वायड टीम के हैंडलर मनोज कुमार यादव तथा गायत्री प्रसाद यादव नें "बादल" नामक डाग को चोरी हुई दुकान में सुघाया । वह वहीं बैठ गया ।बाहर निकला ही नही । पुलिस नें मौके पर जुटी भारी भीड के बीच बीज भंडार की जाँच किया । जहाँ दुकान की एक भी सामग्री अस्तव्यस्त नही पाया गया । बल्कि दुकान के गल्ले से दस हजार रूपया भी मिला । यहाँ बताते चलें कि बीज भंडार से चोरी चार लाख रुपयों के बीच से ही चोर नें आखिर दस हजार रुपये पर हाँथ क्यों नही साफ किया ? यह स्वयं में एक बहुत बडा सवाल है । दुकान में मात्र लाख रूपये से भी कम का माल फिर लाख आए कहाँ से । क्या यह फर्म रजिस्टर्ड है । यदि है तो इनके पार स्टाक रजिस्टर , बिक्री रजिस्टर आदि का भी ब्योरा होना चाहिए । दुकानदार द्वारा पांच लाख रुपये की बतायी गयी चोरी पुलिस तो पुलिस पब्लिक के गले भी नही उतर रही है ।