धर्म रक्षा मंच के जिला इकाई का हुआ विस्तार
https://www.shirazehind.com/2015/11/adsbygoogle-window.html
जौनपुर। धर्म रक्षा मंच के प्रधान कार्यालय श्री रामदास हनुमान मंदिर
अजमेरी पर सोमवार को संगठन की बैठक अध्यक्ष ओंकार मौर्य की अध्यक्षता में
हुई जहां जिला इकाई की टीम का विस्तार हुआ। इस मौके पर हुई घोषणा के अनुसार
महामंत्री विकास सिंह, प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष विशाल अग्रहरि, ऋषिकेश
श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, अरविन्द साहू, मोहनीश शुक्ल, सूरज सिंह, अनुज,
मंत्री अमन सिंह, पिंटू मौर्य, सूरज बिन्द, विनोद यादव, कोषाध्यक्ष दयाराम
गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक कृष्णकांत साहू हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री
मौर्य ने बताया कि शेष दायित्वों पर शीघ्र ही मनोनयन कर लिया जायेगा। इस
अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम (विकलांग) के कप्तान आशीष श्रीवास्तव का
माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दयाराम गुप्ता ने किया।
अन्त में अध्यक्ष ओंकार मौर्य ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।