लेखपाल की परीक्षा 8 को, जिला प्रशासन ने पूरी कर ली तैयारी

 जौनपुर। प्रभारी जिला मजिस्टेªट रजनीश चन्द्र ने बताया कि सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चकबन्दी लेखपाल (सामान्य चयन) परीक्षा 8 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित की गयी है। उक्त परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक सहायक पर्यवेक्षक (जिला प्रशासन)/स्टैटिक मजिस्टेªट एवं निर्देशानुसार सेक्टर मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है। परीक्षा प्रारम्भ होने के 2 घण्टे पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर तैनात किये गये सहायक पर्यवेक्षक (जिला प्रशासन) /स्टैटिक मजिस्टेªट अपनी उपस्थिति में गोपनीय पैकेट खुलवायेंगे व परीक्षा की समाप्ति के उपरान्ह प्रयुक्त उत्तर पत्रक (ओएमआर) पैकेट अपनी देख-रेख में सील्ड करायेंगे तथा अप्रयुक्त प्रश्न पत्र विनष्ट करायेंगे एवं सील्ड गोपनीय पैकेट केन्द्राध्यक्ष द्वारा नामित प्रतिनिधि के साथ निर्धारित डाकघर से डिस्पैच/बुकिंग कराने के लिये उत्तरदायी होंगे। परीक्षा के दिन नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व के निर्देशन में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्टेªट पुलिस सुरक्षा में अपने वाहनों से सुबह 6 बजे कोषागार के डबल लाक से परीक्षा सम्बन्धी सील्ड गोपनीय सामग्री ले जाकर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षकों/प्रधानाचार्य को उपलब्ध करायेंगे। उक्त परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 79 परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किये गये 79 सहायक पर्यवेक्षक जिला प्रशासन/स्टैटिक मजिस्टेªट एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में कोई फोटो स्टेट की दुकानें नहीं खुलेंगी। मजिस्टेªट एवं केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में कोई मोबाइल लेकर नहीं प्रवेश करेगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुई जहां मुख्य राजस्व अधिकारी ने जानकारी दिया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, उपजिलाधिकारी बदलापुर ममता मालवीय, मडि़याहूं रामकेश यादव, केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल, प्रियंका सिंह, उपायुक्त मनरेगा उपस्थित रहे।

Related

news 4948546926505098032

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item