महराजगंज के 83 बीडीसी चुनाव परिणाम घोषित

महराजगंज प्रमुख रमापति यादव की पत्नी शोभा देवी 466 मत पाकर चुनाव जीत गयी इनके विरोधी प्रियंका को 336 मत मिले पत्नी ने सपा के ब्लाक प्रमुख रमापति यादव की प्रतिष्ठा तो बचा ली परन्तु स्वयं जीत नही दर्ज करा पाए चरचा है कि शोभा देवी प्रमुख पद की दावेदारी करेगी
 महराजगंज के 83 बीडीसी चुनाव परिणाम मे  मुहकुचा60 से सावित्री 144 मत पाकर विजयी निकटतम प्रतिद्वंदी मनरा देवी को118 मत मिले .----असुआपार से कल्पावती 146 मत पाकर जीत प्रतिद्वंदी रंजना को 134 मत मिले ....अहिरौली से अरविन्द की जीत 195 मत मिला विरोधी राजेश को 193 मत मिला दो मतो से चुनाव हारे . भटौली से ऊषा देवी 212 मत पाकर जीत हासिल की इनके विरोधी महंथी देवी को138 मत मिले .....मजीठी स ेउदयराज यादव विजयी मत 315. विरोधी रमाकान्त को 239मत .......बैरमा से शिवभुवन 205 मत पाकर विजयी विरोधी रमेश को 157 मत मिले . .... पूरागम्भीरशाह से महराजगंज के प्रमुख रमापति यादव को रामअधार यादव ने भारी मतो से हराया रामअधार यादव को695 मत मिला वही प्रमुख रमापति को मात्र 352 मत पाकर हार का सामना करना पडा ....चेती से विद्या देवी 294 मत पाकरजीत हाशिल की विरोधी कलावती को 259 _मत मिले .......ठेगहा से ेबीना देवी 205 मत पाकर विजयी हुई विरोधी दिनेश को 165 मत मिले .......भीमपुर से गंगादेवी 255 मत पाकर जीत हासिल की वही विरोधी उर्मिला को 181 मत मिले ......असरोपुर से रामअकबाल यादव 246 मत पाकर विजयी हुए उनके विरोधी अजय को 157 मत पाकर संतोष करना पडा ...........घुसकुरी मे अभिषेेक उपाध्याय 199 मत पाकर जीत दर्ज कराई विरोधी दयाराम को147 मत मिले .........भटौली द्वितीय से शान्ति देवी 309 मत पाकर विजयी हुई वही विरोधी सविता को264 मत मिला .....मीरापुर शिरोमणि से माताप्रसाद को192 मत पाकर जीत हासिल की विरोधी संतोष को 113. मत मिले .......मानापुर से नैनी शर्मा 277 मत पाकर विजयी धोषित हुई वही उनके विरोधी राजेश को 265 मत मिले .........मया से रामलाल विजयी हुए इनको 122 मत मिला इनके विरोधी राम सकल को 97 मत मिला .....राजपुररूखार मे फिर दोबारा मतगणना कराई जा रही है

Related

politics 3876019565998040541

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item