श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह 7 को

9 से 13 नवम्बर तक चलेगा लक्ष्मी पूजनोत्सवः डा. आरएन सिंह
    जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक बुधवार को ओलन्दगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां बताया गया कि श्री लक्ष्मी पूजनोत्सव 9 नवम्बर से शुरू होगा जिसका समापन 13 नवम्बर को होगा। इस बाबत जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों में पूजन पण्डाल बनाकर मां लक्ष्मी, सरस्वती व श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 13 नवम्बर को नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर बनाये गये कुण्ड में होगा। इस मौके पर अध्यक्ष श्री सिंह ने जिला व पुलिस प्रशासन से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कराने की मांग किया है। साथ ही कहा कि इस बाबत से जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से व्यक्तिगत मिलकर पत्रक सौंपा जायेगा। अन्त में महामंत्री रामजी जायसवाल ने बताया कि बीते वर्ष का पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर दिन शनिवार की शाम 5 बजे से सुनिश्चित हुआ है जो नगर के विसर्जन घाट पर स्थित सदानन्द शिशु मंदिर के प्रांगण में होगा। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती किरन श्रीवास्तव हैं। कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने उक्त अवसर पर समस्त पूजन समितियों, समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सुशील वर्मा एडवोकेट, संजय अस्थाना, नेपाली यादव, दीपक चिटकरिया, ज्ञान प्रकाश आर्य, राजकुमार विश्वकर्मा, संजय शुक्ल, दयाराम गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related

religion 6923611481910143124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item