जौनुपर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के आरा गांव में हौसलाबुलन्द चोरों ने लाखों रूपये के कपड़े, आभूषण समेत 50 हजार रूपये नगद पार कर दिया जिसकी जानकारी भुक्तभोगी ने पुलिस को दिया जिस पर डाग स्वाक्यड द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसना चर्चा का विषय बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी इन्द्रमणि राय रोजी-रोटी के लिये सऊदी रहते हैं। घर पर उनकी मां बत्तीसा राय, पत्नी माया राय, बेटा नवनीत, किशन जब रात में खाना खाकर सो गये तो चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर जिस कमरे में लोग सो रहे थे, उसे बाहर से बन्द कर दिये और दूसरे कमरे में रखी आलमारी में रखी कीमती सामानों को उठा ले गये। गृह स्वामिनी ने घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह लोगों सहित पुलिस को दी जिस पर लोगों के होश उड़ गये। आलमारी घर से लगभग 300 मीटर दूर खेत में मिली लेकिन उसमें रखा 50 हजार रूपया नगद, 10-10 ग्राम की सोने की 4 चूड़ी, 40 ग्राम के सोने की 4 चेन, 25 ग्राम सोने के कर्णफूल, 5 जोड़ा चांदी का पायल, 20 साड़ी, बैंक पासबुक गायब रहे। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने मय फोर्स व डाग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल किया। खोजी कुत्ते द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के घर में घुसकर चप्पल बाहर निकालना पूरे गांव सहित पुलिस विभाग व क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।