भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही 4 दिवसीय डाला छठ का हुआ समापन

   जौनपुर। बुधवार को सुबह भगवान भाष्कर के उदय होने पर डाला छठ पर व्रत रखने वाली माताओं ने सूर्य भगवान को अघ्र्य देकर चार दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया जिसके बाद घर जाकर अपने निराजल व्रत का पारण किया। इसके पहले पुत्रों के यशस्वी व दीर्घायु होने की कामना लिये माताएं व्रत रहकर नहायदृखाय के बाद तीसरे दिन शाम को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के नदियों, तालाबों, जलाशयों में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दीं। तत्पश्चात् दूसरे दिन यानी बुधवार को सूर्योदय होने पर अघ्र्य दीं जिसके साथ पवित्र व कठिन अनुष्ठान का समापन हुआ। छठ माता की पूजा करने वाली निराजल व्रती महिलाएं जलाशयों सहित सार्वजनिक स्थलों पर बेदी बनाकर विधिपूर्वक पूजा कर पुत्रों के यशस्वी व दीर्घायु होने की कामना कीं। इसके पहले छठ माता का गीत गातीं हर्षतिरेक में महिलाएं गोमती सहित अन्य नदियों के किनारे स्थित घाटों पर पहुंचीं जहां पूजा की डाली, ठेकुआ के अलावा नारियल, केला, सेब, अमरूद, चना, सरीफा, माला, पूहृल, धूप, अगरबत्ती, गन्ना से पूजा कीं। देखा गया कि प्रतिमा विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारवीर घाट, गूलरघाट, विंध्यवासिनी घाट, रत्ती लाल घाट, अचला देवी घाट, सूरज घाट, राजेपुर त्रिमुहानी, गोमतेश्वर, पांचो शिवाला सहित अन्य घाटों सहित जलाशयों पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। प्रतिमा विसर्जन घाट पर श्री गणेश पूजनोत्सव समिति नखास द्वारा लोगों की सेवा की गयी जहां दूध, प्रकाश, सफाई, जेनरेटर की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित सिंह, पुजारी निषाद, दीपक निषाद, लालमन निषाद, लालचन्द्र निषाद का सहयोग रहा। इसी क्रम में मां अचला देवी घाट पर छठ पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिये व्यवस्था की गयी। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया। पूजन हेतु गाय के दूध, चाय, प्रसाद आदि का वितरण हुआ। इस अवसर पर विजय सोनी एडवोकेट, पूर्व सभासद नेपाली यादव, डा. भइया जी वर्मा, नन्द लाल यादव, जयहिन्द गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, शैलेश सिंह, सचिन गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, बृजेश यादव, कमलेश निषाद, डा. सौरभ, डा. अजीत कपूर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

religion 780895549165040735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item