बिजलीकर्मियो का तीन दिवसीय 46वां प्रान्तीय सम्मेलन 19 से
https://www.shirazehind.com/2015/11/46-19.html?m=0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ का तीन दिवसीय 46वां प्रान्तीय सम्मेलन 19, 20 व 21 नवम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कांशीराम सामुदायिक भवन में सुनिश्चित हुआ है जिसे सम्पन्न कराने हेतु स्वागत समिति की बैठक संघ कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर बताया गया कि उक्त सम्मेलन को बलराम सिंह यादव माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, यासिर शाह परिवहन मंत्री, शैलेन्द्र यादव ललई नियोजन व ऊर्जा मंत्री, नदीम जावेद सदर विधायक, शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, डा. केपी यादव पूर्व राज्यमंत्री सम्बोधित करेंगे। साथ ही सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड अतुल कुमार अनजान राष्ट्रीय सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय किसान सभा करेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में इं. एके सिंह प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी एवं इं. आरके शर्मा मुख्य अभियंता विद्युत वाराणसी क्षेत्र वाराणसी रहेंगे। बताया गया कि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में विद्युतापूर्ति एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर विशेष चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता महेन्द्र राय प्रदेश महामंत्री एवं संचालन निखिलेश सिंह जिलाध्यक्ष जौनपुर ने किया। इस अवसर पर विजय गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, जितेन्द्र प्रजापति, कमला पाण्डेय, आजाद चन्द्रशेखर, मोहन पाण्डेय, विजय यादव, संत राम, आरएल उपाध्याय, धर्मवीर सिंह, कामता यादव, बच्चा प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, मुक्तेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।