जौनपुर पहुंचे 24 प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2015/11/24.html
जौनपुर। निदेशक, ग्रामीण अध्ययन केन्द्र लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय
प्रशासन एमादमी, (भारत सरकार) मंसूरी से 24 प्रशिक्षु अधिकारियों का
ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम 3 नवम्बर 2015 से 10 नवम्बर 2015 तक 4 गु्रप में
भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें विकास खण्ड खुटहन के ग्राम
मुबारकपुर में 6, विकास खण्ड करंजाकला के काफरपुर ग्राम में 6, धर्मापुर
विकास खण्ड के गजना में 6 तथा सिरकोनी विकास खण्ड के ग्राम मनहन में 6
प्रशिक्षु अधिकारी 4 नवम्बर से 8 नवम्बर 2015 तक रहकर ग्रामीण विकास की
जानकारी प्राप्त करेंगे। आज दून एक्सप्रेस ट्रेन से आ कर उत्सव मोटल में
ठहरें हुए है। प्रशिक्षु अधिकारियों में चारों गु्रप लीडर के नेतृत्व में
सभी अधिकारी उपस्थित रहें। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0
श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अपने अनुभव के
बारे में विस्तार से बताया। आज सायं किला का भ्रमण किया तथा सम्बन्धित
अधिकारियों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा
रामबाबू त्रिपाठी, पर्यटन अधिकारी हरिचन्द्र सिंह उपस्थित रहें।