बैलेट बाक्श में मिला 200 वोट अधिक, पुनः चुनाव कराने की मांग

 जौनपुर। पंचायत चुनाव के मतगणना में धांधली कर्मचारियों की लापरवारी के आरोप का सिलसिला रूकने का नाम ही नही ले रहा है। बुध्दवार को मुफ्तीगंज ब्लाक के वार्ड नम्बर 76 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे एक पत्यासी और दो क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्यासी भारी संख्या में समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। इन प्रत्यासियों का अरोप था कि मतगणना के समय बैलेट बाक्श में 200 अधिक वोट मिले है। इस बात की पुष्टि रिटर्निगं आफिसर ने भी किया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
मुफ्तीगंज ब्लाक के वार्ड नम्बर 76 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े रामभरोषे यादव वार्ड नम्बर 53 से कटहरी से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे रमेश सिंह और अरूण सिंह  आज भारी संख्या में समर्थको के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौपा। तीनो प्रत्यासियो का आरोप है कि ग्राम सभा कटहरी के बुथ प्रथम व द्वितीय को मिलाकर कुल पड़े  मतो से 200 वोट अधिक वोट पाया गया। रामभरोषे का आरोप है कि इसकी जानकारी उसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी कमिशनर वाराणसी राज्य निर्वाचन आयोग को दे दी गयी थी बावजूद इसके आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। तीनो प्रत्यासियो ने पुनः चुनाव कराने की मांग किया है।







Related

news 8091415960943008694

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item