C.C .W.A ने पीएम को भेजा सुझाव

 जौनपुर। केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में दोहरे कर को लेकर जनपद की अग्रणी औषधि व्यवसाई संस्था केमिस्ट एण्ड कास्टमेटिक वेलफेयर एसोसिएशन  ने आपत्ति जताई है। जिला इकाई ने जीएसटी के प्रस्तावित टैक्स और नियम पर असहमति जताकर नौ सूत्री सुझाव भरे ज्ञापन केंद्र - प्रदेश सरकार को भेजा है। प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन इसमें जटिल प्राविधान संशोधित कर सरल बनाने की मांग की गई है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित जीएसटी का वेबसाइट पर जो प्रारूप है, वह किसी तरह से देश के पांच करोड़ से अधिक करदाताओं के हित में नहीं है। कर प्रणाली सरल होने से कर जमा बढ़ेगा। जबकि जटिल होने पर कर चोरी बढ़ेगी। ज्ञापन में बताया है कि प्रस्तावित जीएसटी तीन तरह की है, जो इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देगी। वहीं शुद्घ जीएसटी लगने पर व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। पैन आधारित पंजीयन अनिवार्य पर मैनुअल विकल्प खुला रखने का सुझाव दिया।पत्रक में कहा गया है  कि विद्युत और नेट उपलब्धता हर जगह न होने से आनलाइन भुगतान अनिवार्य न हो। दस फीसदी से अधिक टैक्स महंगाई और टैक्स चोरी को बढ़ावा देगी, इसलिए 20 फीसदी जीएसटी और रिवाइज रिटर्न समाप्ति से भूल सुधार विकल्प खत्म होगा, अनुचित है। सुझाव यह भी है कि एक करोड़ कारोबार से व्यापारी दो-पांच लाख रुपये लाभ कमाएंगे। इतने से विशेषज्ञ की सेवा नहीं ले पाएंगे। संगठन के सचिव राजेन्द्र निगम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उनका संगठन दवा व्यवसायियों के हितो को नजर अंदाज करने वाले जीएसटी के प्रावधानो का खुलकर विरोध करेंगा।

Related

politics 5597879263269465702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item