शहीदाने कर्बला की याद में पांच दिवसीय मजालिस 19 नवम्बर से
https://www.shirazehind.com/2015/11/19.html
जौनपुर। हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे कर्बला के प्यासे शहीद हजरत इमाम
हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के 72 शहीदों की याद में जामिया इमाम जाफर
सादिक बेगमगंज सदर इमामबरगाह में खमसा मजालीसो ( पांच दिवसीय ) का आयोजन
गुरुवार 19 नवम्बर से किया गया है | मजलिस नमाज़े मगरिब के बाद शुरू होगी |
आयोजक जामिया इमाम जाफर सादिक के प्रमुख प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना सफ़दर
हुसैन जैदी ने बताया की इन मजालीसो में लखनऊ जामा मस्जिद के इमाम मौलाना
कल्बे जवाद , वसीका अरबी कालेज फैजाबाद के प्राचार्य मौलाना मोहम्मद मोहसिन
, आल इण्डिया शिया जागरण मंच के प्रमुख मौलाना हसन मेहदी , मौलाना शमशाद
अली जाफरी लखनऊ , वसीका अरबी कालेज फैजाबाद के प्रोफेसर मौलाना मोहम्मद
हुज्जत मजालीसो को ख़िताब करेगे | उन्होंने बताया की आखरी मजलिस के बाद
कर्बला के शहीदों की याद में शबीहे ताबूत व हुसैनी परचम अलम की शबिहे बरामद
होगी | मौलाना जैदी ने तमाम मज़हबो मिल्लत के लोगो से मजालीसो में शिरकत की
अपील की है |