जफराबाद में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 17 हजार उड़ाया, खाताधारक परेशान
https://www.shirazehind.com/2015/11/17.html
जफराबाद। दीपावली पर्व के लम्बे अवकाश के बाद सोमवार को खुले बैंक में हुई भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक जालसाज युवक ने एटीएम मशीन से द्वारा रूपया निकालने आये एक खाताधारक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 17 हजार रूपया उड़ा दिया। इस प्रकार की घटना आये दिन घटित होने से बैंक के खाताधारक परेशान है।
जानकारी के अनुसार प्रेमशंकर पुत्र राजदेव निवासी ग्राम मोथहां, थाना जफराबाद, जिला जौनपुर का यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा नेहरूनगर कबूलपुर में बैंक खाता संचालित है। बताया जाता है कि प्रेमशंकर बीते सोमवार को जफराबाद कस्बे में स्थित उक्त बैंक के शाखा के अन्दर लगे एटीएम मशीन से रूपया निकालने का प्रयास कर रहा था तभी प्रेमशंकर के पास में खड़े एक जालसाज युवक ने बैंक में भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए धोखे से प्रेमशंकर का बैंक एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके बाद वहां से रफूचक्कर हो गया। इसके बाद प्रेमशंकर जब-जब एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाता, मशीन पिनकोड नाट वैलिड बताता। उसके बाद परेशान प्रेमशंकर जब यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा नेहरूनगर कबूलपुर मे पहुॅचकर जब अपना बैंक खाता चेक कराया तो पता चला कि उसके खाते से 17 हजार रूपये निकल गये हैं। इस घटना से परेशान प्रेमशंकर के पैर तले मानो जमीन खिसक गयी हो। इसके बाद पीडि़़त प्रेमशंकर ने जब जालसाज द्वारा बदले गये एटीएम कार्ड को चेक कराया तो पता चला कि यह एटीएम कार्ड प्रेमशंकर का न होकर नितेश कुमार सिंह पुत्र रामजीत सिंह, निवासी खुज्झी कर्रा, जौनपुर का है। उक्त घटना की सूचना प्रेमशंकर ने जफराबाद पुलिस को दे दी है। बताया जाता है कि इस शाखा में इस प्रकार की घटना आये दिन होता है। इससे साफ जाहिर है कि इस शाखा में प्रायः कोई ना कोई संदिग्ध युवक जरूर रहता है।
जानकारी के अनुसार प्रेमशंकर पुत्र राजदेव निवासी ग्राम मोथहां, थाना जफराबाद, जिला जौनपुर का यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा नेहरूनगर कबूलपुर में बैंक खाता संचालित है। बताया जाता है कि प्रेमशंकर बीते सोमवार को जफराबाद कस्बे में स्थित उक्त बैंक के शाखा के अन्दर लगे एटीएम मशीन से रूपया निकालने का प्रयास कर रहा था तभी प्रेमशंकर के पास में खड़े एक जालसाज युवक ने बैंक में भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए धोखे से प्रेमशंकर का बैंक एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके बाद वहां से रफूचक्कर हो गया। इसके बाद प्रेमशंकर जब-जब एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाता, मशीन पिनकोड नाट वैलिड बताता। उसके बाद परेशान प्रेमशंकर जब यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा नेहरूनगर कबूलपुर मे पहुॅचकर जब अपना बैंक खाता चेक कराया तो पता चला कि उसके खाते से 17 हजार रूपये निकल गये हैं। इस घटना से परेशान प्रेमशंकर के पैर तले मानो जमीन खिसक गयी हो। इसके बाद पीडि़़त प्रेमशंकर ने जब जालसाज द्वारा बदले गये एटीएम कार्ड को चेक कराया तो पता चला कि यह एटीएम कार्ड प्रेमशंकर का न होकर नितेश कुमार सिंह पुत्र रामजीत सिंह, निवासी खुज्झी कर्रा, जौनपुर का है। उक्त घटना की सूचना प्रेमशंकर ने जफराबाद पुलिस को दे दी है। बताया जाता है कि इस शाखा में इस प्रकार की घटना आये दिन होता है। इससे साफ जाहिर है कि इस शाखा में प्रायः कोई ना कोई संदिग्ध युवक जरूर रहता है।