गुरू के बिना ज्ञान मिलना असंभवः कैलाश चन्द्र

  जौनपुर। नगर के पुराना पान दरीबा मोहल्ले में स्थित श्री बलराम विद्यालय का 16वां वार्षिकोत्सव मना जिसके मुख्य अतिथि कैलाश चन्द्र मौर्य प्रबंधक ज्ञानदा इण्टर कालेज ने कहा कि इस क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना होने से यहां पर शिक्षा का माहौल बन गया है। साथ ही यहां के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को शिक्षकों द्वारा तराशा जा रहा है। बिना गुरू के बिना ज्ञान मिलना संभव नहीं है। विशिष्ट अतिथि घनश्याम सिंह चौहान प्रबंधक कात्यायनी कान्वेंट जूनियर हाईस्कूल ने कहा कि इस संस्था द्वारा विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। यहां के विद्यार्थी नये मुकाम पर पहुंच रहे हैं। वार्षिकोत्सव के जरिये यहां के बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रदीप चौरसिया व राजेश सेठ ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सत्यम् शिवम् सुंदरम्, गॉड अल्लाह, भगवान सहित कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संतोष मौर्य, मिथिलेश श्रीवास्तव, सुनीता गौड़, राधिका, रेखा मौर्या, अनीता, प्रीति, शुभम, सचिन, नरेंद्र गौतम, सत्यम श्रीवास्तव, शिव प्रकाश मौर्य, सुभाष चंद्र मौर्य, अरविंद, सुभाष चंद चौरसिया, निरंजन चौरसिया, प्यारे लाल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज मौर्य एवं सोविता मौर्या ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में प्रबंधक संतोष मौर्य ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।

Related

news 614772540019811803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item