वीरांगना लक्ष्मीबाई का मना 158वां जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2015/11/158.html
जौनपुर। जनपद के सरावां गांव में स्थित लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरूवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की महानायिका वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का 158वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् दो मिनट का मौन रखकर झांसी की रानी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को वाराणसी के अस्सी घाट पर हुआ था जो 17 जून 1857 को शहीद हो गयीं। इस अवसर पर धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, दिशा, अनिरूद्ध सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।