बमबम यादव चुनाव मैदाने में 0 पर आल आउट, बीबी बच्चे सहित चुनाव हारे

जौनपुर। ब्लाक प्रमुख पद पर निगाह लगाकर बीबी बच्चे सहित बीडीसी का चुनाव लड़ने वाले ठेकेदारी जगत के हीरो निशानाथ यादव उर्फ बमबम यादव को जनता ने जीरो बना दिया। फिरोजपुर सुरूवार पट्टी गांव की जनता ने बमबम यादव को पूरी तरह नकारते हुए महिला को अपना बीडीसी सदस्य चुना वही उनकी पत्नी निर्मला को कुल्हनामऊ गांव की जनता पूरी तरह से नकारते हुए उन्हे मात्र 9 मत दिया।
निशानाथ यादव उर्फ बमबम यादव ठेकेदारी जगत के एक बड़ी हस्ती में शुमार है। अब वे नेता बनना के लिए पंचायत चुनाव के जरिये एक धमाकेदार इंट्री करने चाहते थे। लेकिन जनता ने उनका पहला फाटक ही बंद कर दिया। वे पहले सिकरारा ब्लाक प्रमुख बनने के लिए बीबी बच्चे सहित चुनाव मैदान में आ गये थे। बमबम फिरोजपुर-सुरूवारपट्टी से बीडीसी के लिए खड़े हुए थे लेकिन इस गांव की जनता उन्हे बुरी तरह हराकर अपना मत अर्चना सिंह को दे दिया। उनकी पत्नी निर्मला यादव कुल्हनामऊ वार्ड और बढ़ौना गांव के वार्ड नम्बर 3 से चुनाव लड़ा दोनो गांव की जनता ने उनकी पत्नी को अपना नेता मानने से साफ इंकार कर दिया। जिसका परिणाम रहा कि कुल्हनामऊ गांव में मात्र 9 मत मिला। उनका पुत्र सिध्दार्थ मीरगंज से दूसरा बेटा नवनीत यादव बढ़ौली गांव के वार्ड नम्बर पांच से चुनाव मैदान में था। दोनो गांव के मतदाताओ ने उनके बेटो को पूरी तरह से नकार दिया।     

Related

politics 8505956814250209175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item