घटनाओ के लिए स्थानीय थानेदार होगा जिम्मेदार : D.M
https://www.shirazehind.com/2015/10/dm_14.html
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी
(पं0नि0) भानु चन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य
निर्वाचन 2015 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आज पूर्वान्ह पुलिस लाइन
सभागार में पुलिस अधीक्षक राजू बाबू के साथ सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, उप
जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ चुनाव की समीक्षा किया तथा
चुनाव के दिन तैनात थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराये
किसी प्रकार की घटना के लिए तैनात थानाध्यक्ष को जिम्मेदार माना जायेगा।
सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी चुनाव में अराजक तत्वों के
विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन भी
सुनिश्चित करायें। जिला मजिस्ट्रेट ने बूथ पर तैनात चुनाव एजेण्टों को
निर्देशित किया है कि मोबाइल कदापि न ले जायें साथ ही मतदाताओं को भी बूथ
पर मोबाइल न ले जाने की सलाह दी है। सभी थानाध्यक्ष,उप जिला मजिस्टेªट,
पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सकुशल चुनाव कराना
सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि मतदान दिवस 17 अक्टूबर व 29 अक्टूबर 2015
के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतदान दिवस के समय प्रातः 7 बजे
से मतपेटिका स्ट्रांग रूम में जमा होने तक कन्ट्रोल रूम मे उपस्थित रह कर
कार्य सम्पादित करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने जनतासे अपील किया है कि मतदान के
दौरान किसी प्रकार की शिकायत/जानकारी कन्ट्रोलरूम को देवे। अफवाहों पर
ध्यान न दें, सही जानकारी कन्ट्रोलरूम से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर
मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, मुख्य
राजस्व अधिकारी राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी, डी0एफ0ओ0
आनन्द प्रकाश पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी देहात अरूण कुमार श्रीवास्तव आदि
उपस्थित रहे।