D.M ने किया शीतला चौकिया धाम का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2015/10/dm_11.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अधिशासी
अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला,डीपीआरओ ए0के0सिंह, अधि0अभि0 आर0ई0एस0 कमर
के साथ शीतला चौकिया धाम में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण ,इण्टरलाकिंग आदि
के कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा
निर्देश भी दिये। इसके पूर्व कोतवाली के पास हटाये गये अतिक्रमण का भी
निरीक्षण किया तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को आवश्यक दिशा निर्देश भी
दिया।