गहना कोठी द्वारा चौकिया धाम में आयोजित नौ दिवसीय देवी जागरण का डीएम ने किया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_973.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांव तक मातारानी के भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो गये है। जगह जगह पण्डालो में मातारानी को स्थापित करके पूजापाठ शुरू हो गया है। ध्वनि विस्तारण यंत्रों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया है।
इसी कड़ी में पूर्वाचंल में मसहूर गहना कोठी परिवार द्वारा मां शीतला चौकियां धाम में पूरे नौ दिनो तक देवी जागरण का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित करके किया। दीप जलते ही स्थानीय और बाहरी कलाकारो ने मां दुर्गा के भक्ति का ऐसा शमा बाधा कि पूरी रात भक्त माई भगवती की भक्ति में लिन हो गये। इस मौके पर गहना कोठी विवेक सेठ मोनू विनित सेठ विशाल सेठ हर्षित सेठ समेत पूरा गहना कोठी परिवार मौजूद होकर मातारानी का आर्शिवाद लिया।
इसी कड़ी में पूर्वाचंल में मसहूर गहना कोठी परिवार द्वारा मां शीतला चौकियां धाम में पूरे नौ दिनो तक देवी जागरण का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित करके किया। दीप जलते ही स्थानीय और बाहरी कलाकारो ने मां दुर्गा के भक्ति का ऐसा शमा बाधा कि पूरी रात भक्त माई भगवती की भक्ति में लिन हो गये। इस मौके पर गहना कोठी विवेक सेठ मोनू विनित सेठ विशाल सेठ हर्षित सेठ समेत पूरा गहना कोठी परिवार मौजूद होकर मातारानी का आर्शिवाद लिया।