जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, व्यवस्था प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि निष्पक्ष रहने के साथ दिखना भी चाहिये। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक की होगी। किसी भी मतगणना स्थल पर कोई अप्रिय घटना के लिए सीधे जोनल मजिस्ट्रेट जिम्मेदार माने जायेंगे। उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अभियान चलाकर सभी मतगणना एजेण्टों को अनिवार्य रूप से पाबंद करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक भीतर एवं बाहर प्राप्त आरक्षी बल चक्रमण करते हुये विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, रामसिंह, अपर आरक्षी अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अरूण श्रीवास्तव, सुपर जोनल मजिस्टेªट एपी पाठक, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।