रबी अभियान को सफल बनाने के लिये कृषि, सिंचाई व विद्युत विभाग की हुई बैठक

  जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में रबी अभियान को सफल बनाने हेतु कृषि, सिंचाई, विद्युत की बैठक हुई जहां उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जिले में सिंचाई विभाग की नहर, ब्रांचवार, किस नहर में कितना पानी पहुंचा, मनरेगा के धन से 238 किलोमीटर के सापेक्ष मात्र 9 किलोमीटर नहर की सफाई देखा जाय। साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सूची व स्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये उन्होंने 3 नवम्बर को खण्ड विकास अधिकारी की बैठक करके अभियान के तहत 15 नवम्बर से पूरे जिले में नहर सफाई का कार्य ग्राम पंचायतों से कराने का निर्देश दिया। अन्त में जिलाधिकारी श्री गोस्वामी ने नाबार्ड प्रबन्धक एवं एलडीएम को हरित क्रांति के अन्तर्गत किसानों को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने एवं जानवर खरीदने के कार्य में स्टेट बैंक द्वारा 800 फार्म अस्वीकृत करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये बताया कि 400 किसानों का स्वीकृत किया गया है जिसमें 200 किसानों को ऋण भी उपलब्ध कराया गया है।

Related

news 3320756347035107405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item