जौनपुर। नगर के सुक्खीपुर में स्थित श्री विष्णु मोटल में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को शिविरार्थियों को योग प्रशिक्षक डा. हेमंत द्वारा योग का क्रियात्मक अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात् उनकी योगाभ्यास की क्रियात्मक परीक्षा प्रारम्भ की गयी जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। आज के कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, योगिंग, जागिंग, प्राणायाम सहित कुछ मुख्य आसनों की क्रियात्मक परीक्षा ली गयी जिसमें निर्णायक की भूमिका योग प्रशिक्षक अचल हरिमूर्ति, डा. हेमंत, अमित आर्य, सिकन्दर ने निभायी। अन्त में कार्यक्रम प्रभारी/संचालक रवि प्रकाश ने बताया कि 17 अक्टूबर को लिखित परीक्षा करायी जायेगी। शिविर मंे योग प्रशिक्षक शशिभूषण, लाल बहादुर, डा. धु्रवराज, कृष्ण मुरारी, डा. कमलेश के अलावा अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।