गोमती के निर्मलीकरण के लिये शीघ्र तैयार होगा गोमती एक्शन प्लान
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_897.html
जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान द्वारा जनपद में आदि गंगा गोमती के निर्मलीकरण, नदियों में बह रहे गंदे नाले, स्लाटर हाउस के अपशिष्ट पदार्थ, कल-कारखानों के अवजल को रोकने हेतु शीघ्र ही देश के अत्याधुनिक व उत्कृष्ट संस्थानों की मदद से तैयार किया जायेगा गोमती एक्शन प्लान। उक्त प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिये अभियान द्वारा मुख्य संरक्षक संकट मोचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र को पत्र लिखकर सहयोग मांगा गया। इस आशय की जानकारी देते हुये अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन गोमती नदी की सफाई के प्रति लापरवाही बरत रहा है, उसे देखते हुये मजबूरन अभियान को ही आगे आकर एक वैकल्पिक प्रोजेक्ट तैयार कराकर प्रदेश व केन्द्र सरकार को सौंपना होगा। इसी क्रम में अभियान के महामंत्री विकास शर्मा ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट लगभग 6 माह माह में पूर्णतः बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन से तस्वीर लेने के लिये क्रमशः 3 स्थान कलीचाबाद घाट, सद्भावना पुल एवं सूरज घाट का चयन किया गया है।