कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_888.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज
मडि़याहूं सिकरारा बरसठी रामनगर और रामपुर ब्लाक के 20 वार्डो में वोट डाले
जा रहे है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से दस जोनल मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर
मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इस बार के हो रहे चुनाव में कैबिनेट मंत्री
पारसनाथ यादव के पुत्र ओमप्रकाश यादव और उनकी बहू पुष्पा यादव समेत 411
जिला पंचायत सदस्य के उमीद्वार मैदान में है। चुनाव को निष्पक्ष रूप से
सम्पन्न कराने के लिए खुद डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी राजूबाबू सिंह
चक्रमण कर रहे है . 462
मतदान केंद्र के 1098 बूथों पर होने वाले इस 'जंग' में कुल 3073 उम्मीदवार
मैदान में है। इन 'योद्धाओं' के भाग्य का फैसला 710477 मतदाताओं को करना
है।