शिक्षक के पिता एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य के निधन पर शोकसभा

 जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज के प्रांगण में बुधवार को प्रधानाचार्य डा. सत्य राम प्रजापति की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां विद्यालय के शिक्षक रवि प्रकाश सिंह के पिता अभिमन्यु सिंह के निधन पर शोक जताया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने मृतक के आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में डा. अशोक मिश्र, अशोक तिवारी, इन्द्र बहादुर सिंह, डा. रमेश चन्द्र, प्रेमचन्द्र, डा. विश्वनाथ यादव, प्रकाश नारायण सिंह, राम प्रताप, सत्य प्रकाश सिंह, विनय ओझा, अनिल यादव, बृजभूषण यादव, पवन साहू, श्रीमती मंजू रानी, श्रीमती रंजना, श्रीमती बिन्दो, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज प्रबन्ध समिति के सदस्य अभिमन्यु सिंह के निधन पर राजा अवनीन्द्र दत्त दूबे ‘राजा जौनपुर’ की अध्यक्षता में हवेली में शोकसभा हुई जहां शोक व्यक्त करते हुये राजा साहब ने कहा कि विद्यालय हित में श्री सिंह का निधन अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में घनश्याम तिवारी, डा. देवेन्द्र उपाध्याय, डा. अशोक मिश्र, डा. संजय चैबे, डा. सत्यराम प्रजापति, डा. अभयजीत उपाध्याय, कु. सीमा अंजुम, संत लाल आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2592804399176317004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item