जौनपुर में अच्छे कार्य करने वाले सदस्यों को लायन्स क्लब ने किया सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले पत्रकार हुऐ सम्मानित
  जौनपुर।  लायन्स क्लब द्वारा एवार्ड नाईड 2015 समारोह रात्रि में वृन्दावन गार्डेन में सम्पन्न हुआ। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा ने सत्र 2014-15 में अच्छा कार्य करने वाले व संस्था को विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    निवर्तमान अध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत सारे सदस्यों ने अच्छा कार्य किया उनके सहयोग से ही अधिक कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा पहुँचायी गयी। इसलिए ऐसे कर्मठ सक्रिय सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है। आगे मुस्तफा ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं ने सदैव समाज को जागरूक किया एवं समाचार के माध्यम से समाज को प्रेरणा दी है। इनकी निःस्वार्थ सेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान की जितनी भी सराहना की जाये कम है।
  मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन (अध्यक्ष नगरपालिका) ने पुरस्कार वितरित किया। पुरस्कार पाने वालों में डाॅ0 वी0 एस0 उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, डाॅ0 अजीत कपूर, डाॅ0 एन0के0 सिंन्हा, डाॅ0 एम0एम0 वर्मा, डाॅ0 कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 क्षितिज शर्मा, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, रामकुमार, अश्वनीय बैंकर, सुरेेशचन्द्र साहू, नरेश सेठ, मनोज चतुर्वेदी, अमित पाण्डेय, अशोक मौर्य, रवि श्रीवास्तव, शत्रुधन मौर्य, शिवानन्द अग्रहरी, महेन्द्र नाथ सेठ, राधेरमण जायसवाल, संदीप गुप्ता, विवेक सेठ मोनू, मदन गुप्ता, राकेश जायसवाल, गोपीचन्द्र साहू, आर0पी0 सिंह, शकील अहमद, अजय आनन्द आदि पुरस्कृत हुए। डाॅ0 आर0 पी0 रस्तोगी का पुरस्कार उनकी पत्नी उषा रस्तोगी ने प्राप्त किया।
  महिला शाखा लायनेस क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष मिदहत फातमा ने अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं , ज्योति कपूर, शर्मिला सिंन्हा, माया टण्डन, संहयारानी श्रीवास्वत, उषा रस्तोगी, हेमा श्रीवास्तव, मधु चतुर्वेदी, उर्मिला ंिसंह, गायत्री देवी, शैल मौर्य, सोना बैंकर, शोभना बैंकर, सुधा रानी, सोनी जायसवाल, ममता उपाध्याय, कविता वर्मा, निलम पाण्डेय, मंजू जायसवाल, चन्द्रा श्रीवास्वत, पूजा त्रिपाठी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य येागदान देनेवाले कुछ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें विनोद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, आरिफ हुसैनी, सै0 मो0 अब्बास, अजीत सिंह, सुशील स्वामी, अजीत चक्रवर्ती, ओम प्रकाश सिंह, आर0पी0 सिंह, कैलाश नाथ, कमर हसनैन दीपू, शशि मोहन सिंह क्षेम, प्रमोद जायसवाल, जय आनन्द, रामजी जायसवाल, शशि राज सिन्हा, महेन्द्र गुप्ता, फुलचन्द्र यादव, शंम्भू सिंह एवं वरिष्ठ फोटो ग्राफर बादल चक्रवर्ती को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्त में दिनेश टण्डन ने कहा की पिछले सत्र में मुस्तफा के नेतृत्व में संस्था ने बड़ी ही सक्रियता से कार्य किया। और आज मुस्तफा ने अच्छे कार्य करने वालो को पुरस्कृत कर सभी में नये रक्त का संचार करते हुए जोश भरा तथा इससे प्रेरित होकर और भी सदस्य आगे और अधिक सेवा कार्य करेगें। संयोजक अश्वनीय बैंकर, रामकुमार, विशाल साहू रहे, संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

Related

news 7003789286115285152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item