मुंशियों के भरोसे दिखा पोलिंग बूथ
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_859.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान स्थल पर पुलिस के जवान तो भारी संख्या में ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे लेकिन कहीं-कहीं तो पूरा केन्द्र केवल होमगार्डों व मुंशियों के भरोसे दिखा। हालांकि उस केन्द्र पर जवान तैनात किये गये थे लेकिन मतदाताओं की भीड़ न होने से जवान इधर-उधर खिसक गये जिसके चलते काफी देर तक मतदान केन्द्र पूरी तरह से होमगार्डों व थानों पर रहने वाले मुंशियों के भरोसे नजर आया।