बारी समाज की बैठक में उठा समाज के उत्थान का मुद्दा
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_839.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश बारी महासभा की बैठक वन विहार के पास रैभानीपुर में समाजसेवी शिव प्रकाश बारी के आवास पर हुई जहां अध्यक्षता करते हुये पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक नन्द लाल रावत ने कहा कि कि बारी जाति के विकास के लिये बहुत कुछ गम्भीर प्रयास किया जाना होगा। साथ ही उन्होंने समस्त स्वजातीय बंधुओं का आह्वान किया कि विकास के लिये राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक सम्प्रभुता के साथ शैक्षिक उत्थान पर बल देने की आवश्यकता है। अन्त में उन्होंने कहा कि इसके लिये संघर्ष का मार्ग अपनाने के साथ जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन देकर केन्द्र व राज्य सरकार को अवगत भी कराया जायेगा। बैठक का संचालन संगठन मंत्री दिनेश बारी ने किया। इस अवसर पर चन्द्रशेख्चार बारी, अब्बू बारी, प्रदीप बारी, जय प्रकाश बारी, विजय बारी, आजाद बारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।