हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी की कार्यकारिणी धोषित
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_836.html
मुॅगराबादशाहपुर। हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष राजीव केशरी के आवास पर कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें राजकुमार केशरी संचालक गुरू प्रसाद जायसवाल उपाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री प्रमोद कुमार गुप्त कोषाध्यक्ष विशाल जायसवाल मंत्री बैजनाथ साहू संगठन मंत्री सुधीर कुमार साहू मंत्री नीरज मोदनवाल मंत्री शनी जाससवाल मंत्री अनुराग धूरिया मंत्री आशीष केशरी मंत्री रीतेश भोज्यवाल मंत्री सुरेन्द मौर्या मंत्री व गोलू मोदनवाल मंत्री बनाये गये कार्यकारिणी की धोषणा के उपरान्त अघ्यक्ष राजीव केशरी ने बताया भरत मिलाप को शानदार ढगं से मनाने के लिए विधुत सजावट की अच्छी व्यवस्था की जा रही है कमेटी द्वारा दर्शनार्थ चैकी भी भगवान की निकाली जायेगी