एक ही दिन एक घर में तीन मौतों से मचा कोहराम


खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र के जमदहां गांव में एक ही दिन एक घर में तीन मौतें होने से कोहराम मच गया।दोपहर में चिता पर नाना की लाश जल रही थी कि इधर तब तक उनके मासूम नाती और नातिन की मौत हो गयी।एक ही दिन तीन मौतों से पूरा गाव सदमें में है।
गांव के राजनारायन विश्वकर्मा का परिवार गरीबी और लाचारी में गुजार रहा था।गरीबी के कारण प्रधान द्वारा उनका अन्त्योदय कार्ड भी बनवा दिया गया था।इधर कुछ दिनों से राजानारायन (55) अस्वस्थ चल रहे थे।शनिवार को रात्रि खाना खाने के बाद सो गये।सुबह विस्तर पर वह मृत पाये गये।अंतिम संस्कार के लिये उनके शव को दोपहर में सुतौली घाट ले जाया गया।इकलौता बेटा अजय ने नम आंखों से पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
लाश अभी जल ही रही थी कि तभी घर से राजनारायन के डेढ़ माह के नाती और नातिन लक्ष्मी (6) की मौत की मनहूस खबर पहुंच गयी।खबर सुनते ही श्मसान घाट पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गये।डेढ़ माह का मासूम और लक्ष्मी दोनों भाई बहन थे।मां के साथ ननिहाल में ही रह रहे थे।मासूम भाई की अचानक मौत के बाद सदमे से बहन लक्ष्मी की मौत हो गयी।सायंकाल भाई बहन के शव को एक साथ गांव के श्मसान में दफन कर दिया गया।

Related

news 304704705124459916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item