संधि के माध्यम से हुआ वाद का निबटारा
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_767.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक की अध्यक्षता में गठित परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र दीवानी न्यायालय के संधिकर्ता अधिकारी डा. दिलीप सिंह द्वारा महिला थाना द्वारा संदर्भित वाद अपराध संख्या 811/2015 स्टेट प्रति रिजवान सहित अन्य अन्तर्गत दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं वैवाहिक अधिकारों का पुनसर््थापन थाना कोतवाली का सिविल जज राजीव पालीवाल की देख-रेख में विदाई द्वारा निस्तारण कर दिया गया जिसके बाद दोनों मुकदमा समाप्त करके एक साथ घर गये। इस अवसर पर उभय पक्षकार, अधिवक्ता कर्मवीर भारती, जरगाम उपस्थित रहे।