काशी में बारिश ने कराया ठंड का अहसास, कहीं ठिठुरे लोग तो कहीं जला अलाव

 वाराणसी। यूपी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। काशी में बुधवार रात को अचानक मौसम ने करवट ले ली, जिस वजह से तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, बारिश के साथ-साथ चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। गंगा घाटों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। अचानक सर्दी का कहर इस कदर बढ़ गया कि लोगों को अलाव भी जलाना पड़ा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ओर से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिस कारण पारा लुढ़क गया है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। जल्द ही गलन भी बढ़ेगी। 
17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
मौसम वैज्ञानिक बीआरडी गुप्ता ने बताया कि वायुमंडल में अचानक नमी बढ़ने से पश्चिमी विक्षोप ने ठंड बढ़ा दी है। उत्तर पश्चिम की ओर से चल रही हवाएं, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली होते हुए यूपी पहुंच गई हैं। सतह पर हवाएं 15 किमी की रफ्तार से चल रही हैं। इस वजह से गुरुवार शाम तक यहां का तापमान 17 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है।

जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बीआरडी गुप्ता का कहना है कि पश्चिमी विक्षोप भूमध्य सागर से निकल कर दो टुकड़ों में विभाजित हो जाता है। पहला हिस्सा चीन की ओर जा चुका है। दूसरा भाग ईरान, ईराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब हरियाणा से होते हुए हिमाचल, शिमला और यूपी में गंगा के मैदानी भागों तक पहुंच गया है। ऐसे में देश में कड़ाके 

Related

news 4599535113484989047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item