भगवान राम का माॅ सीता से फूलवारी में मिलन दृश्य देख दर्शक हुए गदगद
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_705.html
मुॅगराबादशाहपुर। गुडाही के प्रसि़द्ध 113 वर्ष प्राचीन श्री रामलीला कमेटी के मंच पर निपुण कलाकारों द्वारा नगर दर्शन व फूलवारी लीला का सजीवता पूर्ण मंचन पाॅचवें दिन किया गया गुरू विश्वामित्र के साथ भगवान राम व लक्ष्मण जनकपुरी में नगर दर्शन के लिए निकले थे दोनो भाइयों की अदभुद सुन्दरता को देखदेखकर जनकवासी उन्हे एक टक निहारते रह गये भगवान के मनमोहक चेहरा का नगर में वर्चा शुरू हो गयी जकनपुरी में भगवान के प्रति तरह तरह के संुन्दर विचार उठने लगे माॅ सीता के लिए सुयोग्य वर के रूप् में भगवान राम को प्रजा देखने लगी माॅ सीता फूलवारी में माॅ गौरी का पूजा अर्चन के लिए अपने सहेलियों के साथ पूजा का थैला लेकर निकली थी उधर प्रभु श्री राम भाई लक्ष्मण के साथ मुनि विश्वामित्र के लिए फूल लेने बगीचे में गये थे वही भगवान राम व माॅ सीता का प्रथम साक्षात्कार हुआ वे एक दूसरे को काफी देर तक निहारते रह गये भगवान राम व माॅ सीता के नेत्रों का मिलाप दृश्य देख श्रद्धालुओं भाव विभोर हो उठे श्रद्धालुओं प्रभु का जयकारों लगने लगे रास्ते में जनक पुरी जाते समय भगवान राम नें अहिल्या उद्वार किया राम लीला कमेटी के अघ्यक्ष पशुपति नाथ मुन्ना सहित भक्तगढ नें भगवान की आरती उतारी निर्देशक लालबहादुर सिंह के दिशा निर्देश रामलीला का मंचन हो रहा है संचालन राजू गुप्त ने किया