मुसहर हत्या काण्ड में आधा दर्जन लोग पुलिस हिरासत में
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_699.html
जफराबाद। स्थानीय पुलिस बीते मंगलवार को संुगंुलपुर गांव में हुए रफ्फू मुसहर की संदिग्ध मौत के मामले में क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि मंगलवार को उक्त गांव निवासी रफ्फू मुसहर पुत्र शितलू मुसहर गांव में स्थित नाले पर मछली मारने गया हुआ था और जब काफी समय होने के बाद भी रफ्फू घर नहीं पहुॅचने पर जब परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गयी तो उसकी लाश उसी नाले में उतराई हुई पाई गयी थी।